शीबा इनु के आविष्कारक कौन है Who is father of Shiba Inu in hindi

शीबा इनु (Shiba Inu),रयोशी (Ryoshi),श्योतोषी कुसमा (Shytoshi Kusama),विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin),एलन मस्क (Elon Musk),डोजकॉइन (Dogecoin),बिटकॉइन (Bitcoin),बिली मार्कस (Billy Markus),जैक्सन पामर (Jackson Palmer),Identity of Shiba Inu’s founder

रयोशी कौन है (Who is Ryoshi and what is his real identity in hindi)

आप लोग सोच रहे होंगे की आखिर ये रयोशी कौन है? आप बिटकॉइन (Bitcoin) के क्रिएटर को सातोशी नाकामोटो (Satoshi Nakamoto) के नाम से जानते हैं। आप डोजकॉइन (Dogecoin) के क्रिएटर को भी जानते हैं, जिनका नाम था बिली मार्कस (Billy Markus) और जैक्सन पामर (Jackson Palmer)। तो आखिर ये रयोशी कौन है? Who is Ryoshi?

Who is Ryoshi
Who is Ryoshi?

रयोशी (Ryoshi) के बारे में कहीं भी ज्यादा इनफॉरमेशन नहीं है। उनके बारे में सिर्फ ये इनफॉरमेशन है की,  29 मई 2021 को उन्होंने एक ब्लॉग निकाला था जिसमें उन्होंने लिखा था, “I am Ryoshi.” 

शीबा इनु के आविष्कारक रयोशी कौन है Who is Ryoshi, the developer of Shiba Inu in hindi

जब कभी हम बात करते हैं शीबा इनु (Shiba Inu) की तो सभी के दिमाग में एक सवाल आता है की शीबा इनु (Shiba Inu) के क्रिएटर कौन है? अक्सर लोग ट्विटर में पूछते हैं कौन है Ryoshi. बहुत सारी धुंधली पिक्चर भी मौजूद है। जिसमें देखा जाता है रेयोशी (Ryoshi) एक लड़की है। कहीं पे रयोशी (Ryoshi), श्योतोषी कुसमा (Shytoshi Kusama) और विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) तीनों को अच्छा दोस्त बताया गया है। लेकिन अभी तक यह सिर्फ एक अंदाज़ है।

आज तक हमको रयोशी (Ryoshi) के आइडेंटिटी के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी पता नहीं है। आपलोगों ने ट्विटर और रेडिट में अक्सर लोग बोलते देखा होगा की ये रयोशी (Ryoshi) है वो रयोशी (Ryoshi) है। पर इनकी जानकारी के बारे में कभी किसी को कुछ नहीं पता। कुछ लोग ये भी कहते हैं की एलन मस्क (Elon Musk) ही रयोशी (Ryoshi) है। अब लोग विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) को ही रयोशी (Ryoshi) बोल रहे हैं। 

विटालिक ब्यूटिरिन का शीबा इनु के साथ क्या संबंध है Vitalik Buterin’s relationship with the Shiba Inu

पहले हम ये जानने की कोशिश करते हैं की विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) का शीबा इनु (Shiba Inu) के साथ क्या संबंध है? अंत में ये भी जानेंगे की रयोशी (Ryoshi) खुद अपनी पहचान के बारे में क्या कहते हैं।

शीबा इनु (Shiba Inu) जिसकी शुरुआत अगस्त 2020 में हुई। इसके शुरुआत के साथ ही शीबा डेवलपर्स ने विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) के क्रिप्टो एड्रेस में मिलियन ऑफ शिबा टोकन ट्रांसफर कर दिए। ऐसा करते ही लोगों के दिमाग में कहीं ना कहीं ये लगने लगा की कहीं विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) ही तो नहीं है शिबा डेवलपर। दूसरी तरफ विटालिक के इंडिया को कोविड रिलीफ में शीबा कॉइन के डोनेशन के बाद बहुत बड़ा पंप और डंप देखने को मिला। चलिए हम देखते हैं की विटालिक ब्यूटिरिन का शीबा इनु के साथ क्या संबंध है? 

Etherscan में जब आप विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) के क्रिप्टो एड्रेस को सर्च करेंगे तो आप पाएंगे की शीबा इनु (Shiba Inu) टोकन में आज तक लगभग 48 बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन हो चुके हैं। इसमें पहला ट्रांजैक्शन तब हुआ जिस दिन शीबा इनु (Shiba Inu) टोकन की शुरुआत हुई थी। शुरुआत में ही शीबा इनु (Shiba Inu) टोकन के डेवलपर्स ने विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) के क्रिप्टो एड्रेस में मिलियंस ऑफ शीबा इनु (Shiba Inu) टोकन ट्रांसफर कर दिये। शीबा ओनर चाहते थे की ऐसा करने से उन्हें अच्छा खासा अटेंशन मिलेगा और ऐसा हुआ भी। 

कुछ कॉइन ट्रांसफर करने के बाद डेवलपर रुक गए। इसके कुछ समय बाद पिछले साल डेवेलपर्स ने बहुत बड़े अमाउंट का शीबा इनु (Shiba Inu) कॉइन विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। डेवलपर्स ने विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) को टोटल सप्लाई का लगभग 50% शीबा इनु (Shiba Inu) कॉइन ट्रांसफर कर दिया। इसके तुरंत बाद विटालिक ने एक बिलियन डॉलर का शीबा इनु (Shiba Inu) टोकन इंडिया कोविड रिलीफ फंड में डोनेट कर दिया। ये डोनेशन इतिहास का सबसे बड़ा क्रिप्टो डोनेशन है।

इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी की विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) ने उसके पास बचे हुए बाकी टोकन को अगले 4 दिनों के अंदर डेड क्रिप्टो वॉलेट में ट्रांसफर करके उसे बंद कर दिया। देखने वाली बात यह है कोई भी क्रिप्टो डेवलपर अपने टोकन को इस तरह नष्ट नहीं करता है। लेकिन विटालिक ने इतने सारे शीबा इनु (Shiba Inu) टोकन को नष्ट कर दिया। इस घटना से हम यह अंदाजा लगा सकते हैं की विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) तो रयोशी (Ryoshi) नहीं हो सकता। लेकिन यह क्रिप्टो की दुनिया है यहां कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं।

चलिए देखते हैं रयोशी अपनी पहचान के बारे में खुद क्या कहते हैं What Ryoshi himself says about his identity

 शीबा इनु
multiply.substack.com

multiply.substack.com ने 2 जुलाई 2021 को “I AM SHIBA” नाम का एक आर्टिकल पब्लिश किया था। इस आर्टिकल में शीबा और शीबा से जुड़े हुए लोगों के बारे में बताया गया था। जिसमें ऑथर ने रयोशी (Ryoshi) और श्योतोषी कुसमा (Shytoshi Kusama) के साथ इंटरव्यू किया गया था। 

उस इंटरव्यू में जब रयोशी (Ryoshi) से पूछा गया की Who Is Ryoshi?

तो रयोशी (Ryoshi) ने जवाब दिया की

“मैंने  शुरुआत से अभी तक बस यही कहा है की मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं इंपॉर्टेंट नहीं हूं। सबसे ज्यादा जरूरी है शीबा की ग्रोथ। मेरी पहचान पता करने की सारी कोशिश बेकार है। अभी भी और तब भी जब शीबा इनु बहुत ज्यादा सक्सेसफुल हो जाएगा।”

वर्तमान समय में शिबा इनु की यूएस डॉलर कीमत क्या है

अभी शिबा इनु की कीमत $ 0.0000083 प्रति (SHIB / USD) है, जिसका मौजूदा मार्केट कैप $ 4.57B USD है। अगर इसको भारतीय रुपय में देखा जाये तो 0.00069 रु की है।

शीबा इनु कॉइन प्रिडिक्शन 2023 Shiba Inu Coin Prediction 2023

अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि शीबा इनु की कीमत 2023 तक $0.00015, 2025 तक $0.0002 और 2030 तक $0.01 तक पहुंच जाएगी, जो अब तक का सबसे बड़ा हिट है।

निष्कर्ष

इंटरव्यू में शीबा इनु और शीबा इनु की टीम के बारे में बहुत सारे सवाल पूछे गए। आर्टिकल के लिंक आपको निचे मिल जाएगी। यह इंटरव्यू सही है की नहीं इसकी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन उस आर्टिकल में बहुत सी ऐसी बातें बताई गई है जो रियल में शीबा इनु के साथ घटित हुई है।

Article Link

FAQ

Q- शीबा इनु के आविष्कारक कौन है?

Ans- शीबा इनु के आविष्कारक रयोशी है।

Q- विटालिक ब्यूटिरिन का शीबा इनु के साथ क्या संबंध है?

Ans- शीबा इनु के टोटल सप्लाई का लगभग 50% कॉइन विटालिक ब्यूटिरिन के पास है।

Q- रयोशी अपनी पहचान के बारे में खुद क्या कहते हैं?

Ans- मेरी पहचान पता करने की सारी कोशिश बेकार है।

Q- रयोशी कौन है?

Ans- रयोशी शीबा इनु के आविष्कारक है।

Q- वर्तमान समय में शिबा इनु की यूएस डॉलर कीमत क्या है?

Ans- अभी शिबा इनु की कीमत $ 0.0000083 प्रति (SHIB / USD) है।

Q- शीबा इनु कॉइन प्रिडिक्शन 2023?

Ans- अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि शीबा इनु की कीमत 2023 तक $0.00015, 2025 तक $0.0002 और 2030 तक $0.01 तक पहुंच जाएगी, जो अब तक का सबसे बड़ा हिट है।

Leave a Comment