शीबा इनु कॉइन क्या है?, What Is Shiba INU Coin

SHIBA INU TOKEN, SHIBA INU COIN, रयोशी, Ryoshi, डोज़ किलर, Dogecoin, कॉइनबेस कस्टडी, Coinbase Custody, What is Shiba Inu Coin,

इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे शीबा इनु कॉइन क्या है? शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) को रयोशी (Ryoshi) नाम के क्रिएटर ने अगस्त 2020 में बनाया था। इसको एक जैपनीज डॉग ब्रीड शीबा इनु के नाम पे बेस्ड किया गया था। शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) के निर्माता का कहना है की, इसे उन्होंने बेसिकली डोज़ किलर (Dogecoin) के रूप में मजाक की तरह बनाया था। लेकिन अब ये काफी फेमस हो चुका है।

शीबा इनु कॉइन क्या है?
Shiba Inu Coin

तो चलिए समझते हैं की, शीबा इनु कॉइन क्या है? What is Shiba Inu Coin?

रयोशी ने इसे एक मीम टोकन के रूप में बनाया था। जो की एक डिसेंट्रलाइज्ड टोकन था। जिसको एथेरियम की ब्लॉक चैन पे बनाया गया था। रयोशी (Ryoshi) ने इसकी शुरुआत 1 क्वाड्रिलियन (Quadrillion) से की थी।

दोस्तों अब कुछ नंबर्स की बात कर लेते हैं। अब अगर आपने अप्रैल 2021 में 1000 रुपये के शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) खरीदे होते। तो आपको मिलते लगभग 683 मिलियन शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin). जिसकी कीमत अगस्त 2021 में होती लगभग 90 लाख रुपये। 

शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) में गिरावट का कारण?

शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) की कीमत में तब 40% का ड्रॉप आया। जब विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) जो की एथेरियम के फाउंडर हैं। साथ ही साथ यंगेस्ट क्रिप्टो बिलेनियर भी हैं। उन्होंने जब 50 ट्रिलियन शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin), इंडिया क्रिप्टो कोविड रिलीफ फंड (India COVID-Crypto Relief Fund) के अंदर डोनेट किए थे। Crypto Relief Fund, जिसको पॉलीगॉन (Polygon) के को-फाउंडर संदीप नेलवाल (Sandeep Nailwal) चलाते हैं। जो की इंडिया के काफी जाने माने क्रिप्टो उद्यमी (Entrepreneur) हैं। उनके कॉइनस (Coins) की वैल्यू थी, लगभग 1.2 बिलियन डॉलर्स। जिसको अगर हम इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो ये होता है, लगभग 7000 करोड़ रुपये।

शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin), दो ट्वीट्स की वजह से काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा। जब टेस्ला (Tesla) के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट किया “I’m getting a Shiba Inu” Shiba Inu coin .

दूसरा उन्होंने बोला “My Shiba Inu will be named Floki” Shiba Inu coin .

जैसे ही उन्होंने ये ट्वीट किये शीबा इनु कॉइन के प्राइस में लगभग 300% की उछाल आ गई। 

6 जुलाई 2021 को शीबा इनु (Shiba Inu) ने अपना बहुप्रतीक्षित डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज लॉन्च किया। काफी ज्यादा लोगों को इस एक्सचेंज का बेसब्री से इंतज़ार था। जिसको आप लोग शीबा स्वैप (Shiba Swap) के नाम से भी जानते हैं। जैसे ही शीबा स्वैप (Shiba Swap) रिलीज़ हुआ। इसके मार्केट प्राइस में 3% का उछाल आ गया। 

शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) बड़े-बड़े एक्सचेंज प्लेटफार्म पे भी इनलिस्ट हो चुका है। उन एक्सचेंज पे ये काफी बड़ी मात्रा में ट्रेड भी होता है। साथ ही ये कॉइनबेस कस्टडी (Coinbase Custody) का भी हिस्सा बन गया है। 

ये भी पढ़ें

अगर आप इस कॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो जरूर करें परन्तु इन्वेस्ट करने से पहले आप खुद से स्टडी करें। अपनी रिसर्च करें उसके बाद इसमें इन्वेस्टमेंट करें। क्यूंकि ये कॉइंस नॉर्मल क्रिप्टो करेंसी से भी ज्यादा वोलेटाइल होते हैं। जैसे की हमने पहले ही आपको बताया है, की कैसे एक ट्वीट से इसकी वैल्यू ऊपर निचे होती है।

पिछले एक साल में 1 शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) का ऑल टाइम हाई गया था 0.003750 (INR) रुपये। और इसका करंट प्राइस चल रहा है 0.000897 (INR).

SHIB/INR Bitbns Historical Data (Last One Year)

DatePriceOpenHighLowVol.Change %
Dec-220.0008970.0008840.0009520.000866211.00B1.47%
Nov-220.0008840.0011670.0012480.00078979.22B-24.25%
Oct-220.0011670.001060.0013960.00091822.50B10.09%
Sep-220.001060.0011220.001280.0009611,177.60B-5.53%
Aug-220.0011220.0010060.0015750.0011,434.38B11.53%
Jul-220.0010060.000870.0010940.000831,216.06B15.63%
Jun-220.000870.0009640.0010130.0006281,022.01B-9.75%
May-220.0009640.0016830.001830.0008381,183.81B-42.72%
Apr-220.0016830.0020170.002370.00153636.37B-16.56%
Mar-220.0020170.002020.0022520.0017620.25B-0.15%
Feb-220.002020.0017030.0027150.001643649.01B18.61%
Jan-220.0017030.0026970.002740.001427946.62B-36.86%
Dec-210.0026970.0036940.003750.002271901.54B-26.99%
Historical Data Taken From Investing.com – Financial Markets Worldwide

दोस्तों भविष्य में इससे जोड़ी किसी भी खबर पर अपनी नजर बनाए रखें। हम भी आपको बीच-बीच में इसकी अपडेट देते रहेंगे। लेख पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

“अस्वीकरण: क्यूंकि क्रिप्टो करेंसी बहुत ज्यादा वोलेटाइल होते हैं। इनमे निवेश करने में जोखिम हो सकते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको किसी भी विषय के बारे में जानकारी देना है। आप निवेश करने से पहले सुनिश्चित होने की कोशिश करें कि आपको निवेश से जुड़े सभी जोखिमों के बारे में समझ है।”

Team Investoseeds

FAQ

Q: शीबा इनु कॉइन क्या है?

Ans. शीबा इनु कॉइन एक डिसेंट्रलाइज्ड टोकन है।

Q: शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) को किसने बनाया था?

Ans. शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) को रयोशी (Ryoshi) नाम के क्रिएटर ने अगस्त 2020 में बनाया था।

1 thought on “शीबा इनु कॉइन क्या है?, What Is Shiba INU Coin”

Leave a Comment