बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कौन सा है | Best Lifetime Free Credit Card 2023

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कौन सा है, भारत में कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है, फ्री क्रेडिट कार्ड क्या होता है, आज इस लेख में हम इन सरे सवालों के जवाब जानेंगे

दोस्तों आज के समय में हर कोई एक क्रेडिट कार्ड तो अपने वॉलेट में चाहता ही है। लेकिन मिडिल क्लास लोग क्रेडिट कार्ड पे लगने वाले चार्जेस को देखकर ही मायूस हो जाते हैं। लेकिन वहीं यदि उन्हें ऐसा कोई क्रेडिट कार्ड मिल जाये जिसमे कोई भी चार्जेस ना देना पड़े या बहुत ही कम चार्जेस देना पड़े तो फिर उनके लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी। तो आज हम इस लेख में कुछ ऐसे ही कुछ अच्छे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे। जो की आप इस्तेमाल कर सकते हैं और ये लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड आपके लिए फ़ायदेमंद भी हो सकते है।

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

ICICI Amazon Pay Credit Card के फ़ायदे Which ICICI Card Is Lifetime Free

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करें तो इस लिस्ट में पहला नंबर आएगा आईसीआईसीआई अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड (ICICI Amazon Pay Credit Card). यह एक एंट्री लेवल कैटेगरी का क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड से यदि आप अमेज़न पर शॉपिंग करेंगे तो आपको 3% से 5% तक की छूट मिल सकती है। यदि आप अमेज़न प्राइम मेंबर है तो 5% और यदि नॉन प्राइम मेंबर हो तो आपको 3% तक का रिवॉर्ड रेट मिल जाएगा। 

यदि आप ICICI Amazon Pay Credit Card से यूटिलिटी बिल पेमेंट करते हैं तो वहां पर आपको 2% तक का वैल्यू बैक मिलता है। इनके अलावा अन्य सारे खर्चों में इस्तेमाल के लिए आपको 1% तक का वैल्यू बैक मिल जाता है। ये सारे कैशबैक जो है वो आपको अमेज़न पे बैलेंस के तौर पे आपके वॉलेट में ऐड हो जाता है। इसके अलावा इसमें कोई भी कैपिंग नहीं है। ऐसे में ये कार्ड एक बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड है। जो की लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। जो लोग अमेज़न से बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं, और एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। उनके लिए बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड है। 

IDFC First Bank के फ़ायदे Is HDFC Millennia Credit Card Lifetime Free

दूसरा क्रेडिट कार्ड है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) का क्लासिक (Classic) या मिलेनिया (Millennia) क्रेडिट कार्ड। क्लासिक और मिलेनिया दोनों ही एक जैसे क्रेडिट कार्ड है। इनमें ज्यादा कुछ अंतर नहीं है। इन दोनों के फ़ायदे और रिवार्ड्स बिल्कुल एक जैसे है। 

ये दोनों कार्ड भी एंट्री लेवल कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड है। इन दोनों कार्ड को इस्तेमाल करके आप जितनी भी ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे, प्रत्येक 150 रुपये की खरीदारी पर आपको 6 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। यानि की 1% का वैल्यू बैक। ऑफलाइन खरीदारी करने पर हर 150 रुपये की खरीदारी पर आपको 3 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। यानि की 0.5% का वैल्यू बैक। इसमें आपको रोड साइड असिस्टेंट कवर मिल जाता है। साथ ही प्रति चौमाही पर आपको 4 रेलवे लाउंज इस्तेमाल करने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिल जाती है। 

इसके अलावा इन दोनों कार्ड का इस्तेमाल करके यदि आप एक महीने में 20000 रुपये तक की खरीदारी करते हैं तो हर 155 रुपये की खरीदारी पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। 20000 रुपये के ऊपर आप जितनी भी खरीदारी करेंगे वहां पे आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। इन कार्ड्स से यदि आप अपने जन्मदिन पर खरीदारी करते हैं तो, आप जितने भी रुपये की खरीदारी करेंगे उसके बदले आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। ये दोनो ही क्रेडिट कार्ड बिगनर्स के लिए बहुत ही अच्छे क्रेडिट कार्ड है। साथ ही ये दोनों कार्ड भी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं।

IDFC First Bank Select Credit Card के फ़ायदे

 लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (IDFC First Bank Select Credit Card) एक मिडरेंज क्रेडिट कार्ड है। यह कार्ड भी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड को इस्तेमाल करके आप जितनी भी ऑनलाइन खरीदारी करेंगे। हर 125 रुपये की खरीदारी पर आपको 1.20% के वैल्यू बैक के हिसाब से 6 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। वहीं यदि आप इस कार्ड से ऑफलाइन खरीदारी करेंगे। हर 125 रुपये की खरीदारी पर आपको 0.6% के वैल्यू बैक के हिसाब से 3 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।

इस कार्ड पे आपको कंप्लीमेंट्री रोड साइड असिस्टेंट कवर भी मिल जाता है। साथ ही प्रति चौमाही पर आपको 4 रेलवे लाउंज और 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट में लाउंज एक्सेस इस्तेमाल करने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिल जाती है। लॉउंज एक्सेस सुविधा को आप अपने ऐडऑन कार्ड होल्डर के साथ भी शेयर कर सकते हैं। पेटीएम से मूवी टिकट लेने पर एक के साथ एक टिकट फ्री में मिल जाता है। एक महीने में 2 बार मैक्सिमम 250 रुपये प्रति टिकट आपको डिस्काउंट मिल जाता है। 

इस कार्ड पर भी क्लासिक और मिलेनिया कार्ड कि तरह 25000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी और बर्थडे के दिन की जाने वाली खरीदारी पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाता है। तो ये कार्ड भी एक बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड है।

IDFC First Wealth Credit Card के फ़ायदे

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

अगला कार्ड है आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड (IDFC First Wealth Credit Card). ये कार्ड एक प्रीमियम कैटगरी का क्रेडिट कार्ड है। पर ये भी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी करने पर प्रत्येक 100 रुपये की खरीदारी पर 1.5% के वैल्यू बैक के हिसाब से 6 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। ऑफलाइन खरीदारी पर आपको प्रत्येक 100 रुपये की खरीदारी करने पर 0.75% के वैल्यू बैक के हिसाब से 3 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 

इस कार्ड को इस्तेमाल करके यदि आप एक महीने में 30000 रुपये से ज्यादा की ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से खरीदारी करते हैं तो आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाता है। साथ ही इस कार्ड को यदि आप अपने बर्थडे के दिन इस्तेमाल करके जितनी भी रकम की खरीदारी करेंगे उसका 10x रिवॉर्ड पॉइंट आपको मिल जाता है। इस कार्ड पे भी आपको कंप्लीमेंट्री रोड साइड असिस्टेंट कवर मिल जाता है। इस कार्ड पर प्रति चौमाही पर आपको 4 रेलवे लाउंज और 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट में लाउंज एक्सेस इस्तेमाल करने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिल जाती है। 

इसके अलावा इस कार्ड पर आपको ड्रीमफॉल प्रिविलेज कार्ड का मेंबरशिप मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल करके आप प्रति चौमाही 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही आपको प्रति चौमाही 4 बार एयरपोर्ट स्पा एक्सेस की भी सुविधा मिल जाती है। पेटीएम से मूवी टिकट लेने पर एक के साथ एक टिकट फ्री में मिल जाता है। एक महीने में 2 बार मैक्सिमम 500 रुपये प्रति टिकट आपको डिस्काउंट मिल जाता है। 

HSBC Visa Platinum Credit Card के फ़ायदे

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

नेक्स्ट कार्ड है एचएसबीसी वीसा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (HSBC Visa Platinum Credit Card). ये एक एंट्री लेवल कार्ड है। इस कार्ड पर प्रत्येक 150 रुपये की खरीदारी पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। उस रिवॉर्ड पॉइंट को आप एयर माइल्स, होटल बिल्स और गिफ्ट वाउचर में रीडीम कर सकते हैं। इस कार्ड को इस्तेमाल करके 1 साल में 4 लाख के ऊपर खरीदारी करते हैं तो उसके बदले आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाता है। यह जो 5x रिवॉर्ड पॉइंट है उसका 15000 का एक कैंपिंग है।

मतलब इस कार्ड से एक साल में 5x कैटेगरी से 15000 रिवॉर्ड पॉइंट ही अर्न कर सकते हैं। इसके बाद नॉरमल प्रत्येक 150 रुपये की खरीदारी पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते रहेंगे। इसके अलावा इस कार्ड में और कोई खास बेनिफिट नहीं है। लेकिन लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड होने के कारण आप इसे ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें

One Credit Card के फ़ायदे

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
One Card लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड

इसके बाद जो क्रेडिट कार्ड है वो है वन कार्ड (One Card). ये कार्ड मेटल से बना हुआ एक ड्यूरेबल है। इस कार्ड से प्रत्येक 50 रुपये की खरीदारी पर 0.2% के वैल्यू बैक के हिसाब से 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इस कार्ड से आप एक महीने में जो भी खरीदारी करेंगे उसमें से जो टॉप 2 कैटेगरी होंगे उसमें 1% के रिवॉर्ड रेट के हिसाब से आपको 5x का रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाता है।

इसको एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिये किसी महीने आपने तीन कैटेगरी शॉपिंग, एजुकेशन और ट्रेवल में खरीदारी की तो जिस भी दो कैटेगरी में आपने सबसे ज्यादा स्पेंड किया होगा उन दोनों कैटेगरी में आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाएगा। इस हिसाब से इस कार्ड का ये एक अच्छा फीचर है। इसके अलावा इस कार्ड को यदि आप फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल करते हो तो आपको मार्कअप चार्जेस 1% का लगेगा। यदि आप फॉरेन ट्रांजैक्शन करते हैं तो ये एक अच्छा बेनिफिट हो सकता है आपके लिए। One Card में आपको कुछ खास बेनिफिट तो नहीं मिलेगा। लेकिन यह एक मैटेलिक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड होने के कारण आप इसे ले सकते हैं। 

ICICI Platinum Credit Card के फ़ायदे 

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
ICICI Platinum Credit Card

अगला कार्ड है आईसीआईसीआई बैंक का प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (ICICI Platinum Credit Card). ये कार्ड भी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड में आपको उतना अच्छा रिवॉर्ड नहीं मिलता है। लाभ भी कुछ खास नहीं है। लेकिन लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड होने के कारण बिगनर्स के लिए ये एक अच्छा कार्ड हो सकता है। इस कार्ड में आपको हर 100 रुपये की खरीदारी करने पर 0.5% का वैल्यू बैक के हिसाब से 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाते है। यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 100 रुपये स्पेंड करने पर 0.25% वैल्यू बैक के हिसाब से 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। 

AU LIT Credit Card के फ़ायदे 

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
AU LIT Credit Card

अगला है एयू लिट क्रेडिट कार्ड (AU LIT Credit Card). ये भी एक एक एंट्री लेवल का लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड में भी आपको कुछ खास बेनिफिट नहीं मिलता है। हर 100 रुपये की खरीदारी करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। इसके अलावा इस कार्ड में और कोई बेनिफिट नहीं है। लेकिन इस कार्ड को कस्टमाइज किया जा सकता है। उसके लिए आपको कुछ चार्जेस देना होता है। यदि आप एक्स्ट्रा बेनिफिट के लिए कुछ एक्स्ट्रा फीस देंगे तो आपके कार्ड पे ये ऐड ऑन कर दिया जायेगा।

FAQ

Q- सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा होता है?

Ans- अच्छा क्रेडिट कार्ड इस बात पर निर्भर करता है की, आपका स्पेंड पैटर्न और uses कितना है।

Q- फ्री क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

Ans- फ्री क्रेडिट कार्ड का मतलब है की उस कार्ड पर आपको किसी भी तरह का कोई भी शुल्क ना देना पड़े।

Q- क्रेडिट कार्ड की सीमा कैसे बढ़ती है?

Ans- आपकी आय और क्रेडिट स्कोर जितनी अधिक होगी आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी उतनी अधिक होगी।

Leave a Comment