जब कभी हम बात करते हैं शीबा इनु (Shiba Inu) की तो सभी के दिमाग में एक सवाल आता है की शीबा इनु के क्रिएटर कौन है?
कहीं पे रयोशी, श्योतोषी कुसमा और विटालिक ब्यूटिरिन तीनों को अच्छा दोस्त बताया गया है। लेकिन अभी तक यह सिर्फ एक अंदाज़ है।
आज तक हमको रयोशी के आइडेंटिटी के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी पता नहीं है।
कुछ लोग विटालिक ब्यूटिरिन को ही रयोशी बोल रहे हैं।
multiply.substack.com ने 2 जुलाई 2021 को“I AM SHIBA” नाम का एक आर्टिकल पब्लिश किया था। इस आर्टिकल में शीबा और शीबा से जुड़े हुए लोगों के बारे में बताया गया था।
रयोशी (Ryoshi) ने जवाब दिया की“मैंने शुरुआत से अभी तक बस यही कहा है की मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं इंपॉर्टेंट नहीं हूं। सबसे ज्यादा जरूरी है शीबा की ग्रोथ। मेरी पहचान पता करने की सारी कोशिश बेकार है। अभी भी और तब भी जब शीबा इनु बहुत ज्यादा सक्सेसफुल हो जाएगा।”
यह इंटरव्यू सही है की नहीं इसकी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन उस आर्टिकल में बहुत सी ऐसी बातें बताई गई है जो रियल में शीबा इनु के साथ घटित हुई है।
अभी शिबा इनु की कीमत $ 0.0000083 प्रति (SHIB / USD) है, जिसका मौजूदा मार्केट कैप $ 4.57B USD है। अगर इसको भारतीय रुपय में देखा जाये तो 0.00069 रु की है।
प्रिडिक्शन यह भी लगाया जा रहा है कि शीबा इनु की कीमत 2023 तक $0.00015, 2025 तक $0.0002 और 2030 तक $0.01 तक पहुंच जाएगी
शीबा इनु के आविष्कारक और रयोशी के विषय में विस्तार में जानने के लिए निचे क्लीक करें।