Hyperverse एक नया मेटावर्स है।

Black Section Separator

इसकी ऑफिशल वेबसाइट के हिसाब से ये एक ऐसा खेल है, जो 2078 ईसा पूर्व का है। जिसमें इंसानों ने ग्रहों के बीच की यात्रा पर महारत हासिल कर ली है।

1

Black Section Separator

इसमें खिलाड़ीयों को वायजर्स कहा जाता है। इस खेल में सबकुछ वर्चुअली होता है।

2

Black Section Separator

इस खेल में आप वर्चुअली अपने दोस्तों से जुड़ सकते हैं। अलग-अलग संस्कृतियों और रहन-सहन का अनुभव कर सकते हैं।

3

Black Section Separator

टोकन बना सकते हैं और कारोबार कर सकते हैं। सबसे दिलचस्प चाहे तो आप ब्रह्मांड की सैर भी कर सकते हैं।

4

Black Section Separator

इसमें बहुत ज्यादा मुनाफे का वादा किया जा रहा था। जिसके कारण ये भारतीय सरकार के निशाने पर भी था।

5

Black Section Separator

इसके अधिकारिक वेबसाइट पर भी Hyperverse के टीम की ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए यह सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।

6

Black Section Separator

Hyperverse को फंडिंग मिलना बेहद मुश्किल है। क्योंकि इस कंपनी की बैलेंस शीट का भी कोई पता नहीं है। दूसरी बात इसके साथ कोई नया प्रमोटर्स भी जुड़ना नहीं चाह रहा है।

7

Black Section Separator

Hyperverse के डेवलपर की भी कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है।

8

Black Section Separator

ये भी एक MLM कंपनी ही है और MLM बहुत ही रिस्की होते हैं।

9

Black Section Separator

इसके डेवलपर्स का कहते हैं की ये MLM नहीं है। अब यदि MLM नहीं है तो इसको ज्वाइन करते समय रेफरल कोड क्यों माँगा जाता है। दूसरा इसमें रेफर करने वालों को कमीशन क्यों मिलता है।

10

Black Section Separator

Hyperverse ने अभीतक कोई प्रोडक्ट भी डेवलप नहीं किया है।

11

Black Section Separator

हाइपरवर्स पर भरोसा करना काफी रिस्की हो सकता है।

12

और भी ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लीक करें। 

Please Share