PI नेटवर्क से जुड़ी ये 10 बातें जो आपको जाननी जरुरी है

Black Section Separator

PI नेटवर्क भी एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है। लेकिन PI नेटवर्क को आप सिर्फ मोबाइल से ही माइन कर सकते हैं।

1

Black Section Separator

14 मार्च 2019 को PI नेटवर्क को लॉन्च किया गया था।

2

Black Section Separator

इसकी शुरुआत तीन दोस्तों निकोलस कोक्कलिस, चेंगदियाओ फैन और विन्स मैकफिलिप ने की थी।

3

Black Section Separator

PI नेटवर्क के लॉन्च के वक्त तीनों का कहना था की वो ये करेंसी आम लोगों के बीच पहुंचाना चाहते हैं।

4

Black Section Separator

PI नेटवर्क दरअसल SGP और FBA पर बेस्ड एल्गोरिथम पर काम करता है। जिससे बिना ज्यादा बिजली या ऊर्जा खर्च किए हुए लोग इसको आसानी से माइन कर सकते हैं।

5

Black Section Separator

PI को यूज़ करने के लिए आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर जाकर PI नेटवर्क ऐप को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद अपनी बेसिक डिटेल्स को फिल करना है।

6

Black Section Separator

हुओबी ग्लोबल ने कहा है की थर्ड मैननेट की प्रक्रिया खत्म होते ही उनकी टीम PI नेटवर्क को अपने एक्सचेंज पर लॉन्च करने की पुरी तैयारी कर रही है।

7

Black Section Separator

भविष्य में PI के डेवलपर्स एक तरह की फिक्सड डिपॉजिट पर काम कर रहे हैं।

8

Black Section Separator

अभी इसकी वर्त्तमान वैल्यू 11 PI = 0.003559 USD है। जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये में 0.29 रुपये है।

9

Black Section Separator

ये करेंसी अभीतक किसी भी एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है।

10

इसी तरह की और ख़बरें पढ़ने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लीक करें। 

Please Share