PI नेटवर्क क्या है|What Is PI Network|PI नेटवर्क कोई Scam तो नही है

PI नेटवर्क,PI Coin Price Prediction,PI Coin Price,Current Price Of PI Coin,PI Coin Value Inr,PI Coin Price Usd,PI Coin News Today,Value Of PI Coin Today,PI Coin Price In India,PI Coin Latest News,Will PI Coin Get Listed

दोस्तों आज से 10-15 साल पहले डिजिटल करेंसी या कॉइन के बारे में कोई जानता भी नहीं था। उसके कुछ सालों के बाद कुछ गिने चुने लोगों को ही इसके बारे जानकारी थी। उस समय जब बिटकॉइन लांच हुआ उसकी कीमत भारतीय मुद्रा में मात्र कुछ पैसों की हुआ करती थी।

लेकिन धीरे धीरे बिटकॉइन अपनी क्षमता को दर्शाता गया और देखते ही देखते 2021 में उसने करीब 50 लाख का आंकड़ा पार कर दिया। परन्तु साल 2021 के समाप्त होते-होते ये भी निचे गिरता चला गया और आज वो करीब 14 लाख के आसपास पहुँच गया है। 

PI नेटवर्क
PI नेटवर्क

समय के साथ लोग डिजिटल करेंसी के विषय में जानने लगे। आज बिटकॉइन दुनिया के कई हिस्सों में एक्सेप्ट भी की जा रही है। यानी आज अगर आप कुछ भी खरीदना चाहे तो बिटकॉइन देकर आप उस चीज को खरीद सकते हैं। 

दुनिया भर में कितने तरह के क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं How Many Types Of Cryptocurrency

Table of Contents

दोस्तों बिटकॉइन के अलावा दुनिया भर में आज करीब 18000 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। जो खुद को दूसरों से बेहतर बताने की होड़ में लगी रहती हैं। लेकिन सच तो यह है की करीब 90% क्रिप्टो करेंसी सिर्फ एक स्कैम के तौर पर चलता है। उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा होते ही वह मार्केट से पैसा निकालकर गायब हो जाते हैं। यही वजह है की पिछले चार पाँच सालों से लोगों का रुझान क्रिप्टो मार्केट की तरफ से फीका पड़ता गया है। 

PI नेटवर्क क्या है What Is PI Network

लेकिन इन सब के बीच में आज भी कुछ ऐसी डिजिटल करेंसी है। जो वाकई में खुद को सही और भरोसेमंद साबित करने में लगी हुई हैं, और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी कर रही है। उन्ही में से एक है पाई नेटवर्क (PI Network). दोस्तों अगर आप क्रिप्टो मार्केट की थोड़ी सी भी खबर रखते होंगे तो आपने PI नेटवर्क के बारे में जरूर सुना होगा। ये भी एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है।

लेकिन ये दूसरे क्रिप्टो से थोड़ी अलग है। ये अलग इसलिए है क्यूंकि PI नेटवर्क को आप सिर्फ मोबाइल से ही माइन कर सकते हैं। जहाँ दूसरे क्रिप्टो कर्रेंसीज को माइन करने के लिए कंप्यूटर की जरुरत पड़ती है। वहीँ PI को आप मोबाइल से आसानी से माइन कर सकते हैं। 

PI नेटवर्क के आविष्कारक कौन है Founder Of PI Network

PI नेटवर्क Team
.

दोस्तों 14 मार्च 2019 यही वो दिन था। जब PI नेटवर्क को लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआत तीन दोस्तों निकोलस कोक्कलिस (Nicolas Kokkalis), चेंगदियाओ फैन (Chengdiao Fan) और विन्सेंट मैकफिलिप (Vincent McPhillip) ने की थी। तीनों ही लोग स्टैनफोर्ड से ताल्लुक रखते थे। कोक्कलिस और फैन ने जहां स्टैनफोर्ड से पीएचडी की हुई थी। वहीं फिलिप स्टैनफोर्ड ट्रेंड सोशल मूवमेंट बिल्डर थे। 

PI नेटवर्क बनाने का उद्देश्य क्या है What Is The Purpose Of PI Network

PI नेटवर्क के लॉन्च के वक्त तीनों का कहना था की वो ये करेंसी आम लोगों के बीच पहुंचाना चाहते हैं। ताकि आम आदमी भी डिजिटल करेंसी की दुनिया में प्रवेश कर सके और बड़े स्तर पर उसका उपयोग कर सके। उनका ये एक्सपेरिमेंट काम कर गया। देखते ही देखते दुनियाभर में PI नेटवर्क को डाउनलोड करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी के साथ में बढ़ने लगी।

दोस्तों ये वक्त था जब 2017-18 में क्रिप्टो मार्केट बुरी तरह डाउन होने के बाद 2019 में फिर से एक पॉजिटिव सिग्नल देते हुए मार्केट ऊपर की तरफ जा रहा था। उस समय नए लोग क्रिप्टो मार्केट की ओर रुख कर रहे थे। इसी समय का फायदा उठाते हुए इन तीनों ने ठीक उसी वक्त पाई (PI) को लॉन्च कर दिया और देखते ही देखते पाई नेटवर्क चारों तरफ मशहूर हो गया। 

PI नेटवर्क काम कैसे करता है How PI Network Work

तो आखिर हम PI कॉइन को माइन कैसे करें और PI नेटवर्क काम कैसे करता है। इस सवाल का जवाब इसके माइनिंग सिस्टम में ही छुपा हुआ है। PI नेटवर्क दरअसल SGP और FBA (Federated Byzantine Agreement) पर बेस्ड एल्गोरिथम पर काम करता है। जिससे बिना ज्यादा बिजली या ऊर्जा खर्च किए हुए लोग इसको आसानी से माइन कर सकते हैं। 

PI कॉइन कैसे खरीदें How To Buy PI Coin In India

इसके लिए आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर जाकर PI नेटवर्क ऐप को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद अपनी बेसिक डिटेल्स को फिल करना है। इसके बाद अंत में अपना यूजर नेम (User Name) बनाना है। 

हाल ही में 2022 में PI नेटवर्क की तरफ से एक नोटिफिकेशन आया था। जिसमे बताया गया था की यूजर्स को अपनी सभी डिटेल्स अच्छे से और सही सही भरनी होगी। यानी ये एक तरह से केवाईसी (KYC) प्रक्रिया है। उनका कहना था की आपके द्वारा दी गई डिटेल्स के आधार पर आने वाले समय में आपके द्वारा माइन किए गए PI कॉइन को आपके अकाउंट में भेजा जाएगा। साथ ही PI कॉइन्स को बेचते वक्त भी ये डिटेल्स आपके काम आएंगे। 

केवाईसी (KYC) डिटेल्स भरने के बाद आप सिंपली माइन वाले बटन पर क्लिक करके अपनी माइनिंग को स्टार्ट कर सकते हैं। यहाँ पर आप रेफरल प्रोग्राम के जरिए अपनी माइनिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। हर रेफरल के बाद आपकी स्पीड बढ़ती जाती है। माइन किए हुए PI कॉइन आपके पास स्टोर होते रहते हैं। आपको सिर्फ हर दिन उसकी माइन बटन को दिन में एक बार प्रेस करके माइनिंग स्टार्ट करनी होती है। 

1 PI की क्या कीमत है Current Price Of PI Coin

दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे की इसकी प्रक्रिया कितनी आसान है। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की आखिर एक PI कॉइन की कीमत कितनी है? और जब ये लिस्ट होगा तो इसकी कीमत क्या होगी? तो यहां पर हम आपको बता दें की अभी इसकी वर्त्तमान वैल्यू 1 PI = 0.003559 USD है। जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये में 0.29 रुपये है।

PI नेटवर्क कब लॉन्च होगा PI Coin Launch Date

दोस्तों PI नेटवर्क ऐप जब टेस्टिंग फेज़ में था। तो इसमें लगातार बदलाव हो रहे थे। डेवलपर्स का कहना था की जबतक इसकी टेस्टिंग पूरी नहीं हो जाती वो इसे लिस्ट नहीं करेंगे। लेकिन पिछले कुछ समय से क्रिप्टो बाजार में PI कॉइन की काफी चर्चा हो रही है। जो लोग कभी PI नेटवर्क को एक स्कैम बता रहे थे। उन लोगों ने भी अब PI कॉइन को माइन करना शुरू कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है बड़े-बड़े एक्सचेंजों द्वारा खुद अब PI नेटवर्क को अपने प्लेटफार्म पर लॉन्च करने की बात कर रहे हैं। 

दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले बताया था की पाई (PI) के डेवलपर्स ने कहा था की जबतक PI नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी नहीं हो जाती वो इसे लिस्ट नहीं करेंगे। लेकिन अब PI नेटवर्क को लॉन्च करने को लेकर हुओबी ग्लोबल (Huobi Global) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पे अनाउंसमेंट करते हुए ये बात कही है की थर्ड मैननेट की प्रक्रिया खत्म होते ही उनकी टीम PI नेटवर्क को अपने एक्सचेंज पर लॉन्च करने की पुरी तैयारी कर रही है। 

हुओबी के अनाउंसमेंट के बाद PI (पाई नेटवर्क) में टेक्निकल गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिसके चलते अब दूसरे एक्सचेंजेस भी इसकी लिस्टिंग को लेकर स्टेटमेंट देते हुए नजर आ रहे हैं। अभी इस लिस्ट में हुओबी के साथ Gate.io और OKEX भी शामिल हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये वही एक्सचेंजेस है। जो कम्युनिटी बेस्ड कोइंस और मिम प्रोजेक्ट्स को काफी सपोर्ट करते हैं। जबकि बाकी एक्सचेंज पहले किसी कॉइन को फॉलो अप करते हैं। देखते हैं की उस कॉइन की क्या अपडेट चल रही है। जब वो एक बार कंफर्म कर लेते हैं। तब उस कॉइन को अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट करने के बारे में सोचते हैं। 

दोस्तों जब भी कोई कॉइन Binance या किसी दूसरे बड़े एक्सचेंज पर लिस्ट होता है। तो उन एक्सचेंजेस को बहुत बड़ा मुनाफा होता है। जो पहले से ही उसे होल्ड किए रहते हैं। 2021 में हमने ये चीज शीबा इनु के साथ देखी थी। जिसने रातों रात लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। अब ऐसा ही कुछ PI नेटवर्क के साथ भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इन सबके बीच सिर्फ एक्सचेंजस ही पाई में इंटरेस्टेड नहीं दिख रहे हैं। बल्कि दूसरे और भी कम्युनिटी बेस्ड प्रोजेक्ट्स भी पाई के साथ पार्टनरशिप करने के लिए तैयार बैठे हैं। 

अभी के वर्त्तमान समय में पाई की कम्युनिटी इतनी स्ट्रांग हो चुकी है की हर दूसरी कंपनी को पाई के साथ अपना म्युचुअल बिजनेस सेटअप करना जरूरी नजर आ रहा है। PI ने भी 27 दिसंबर को अपने एक अपडेट में लोगों को बताने की कोशिश की है की आखिर PI नेटवर्क ने इस साल क्या हासिल किया है। वो भविष्य के लिए कितना एक्साइटेड है। सबसे पहले उन्होंने बात की है मैननेट (MAINNET) माइग्रेशन की। जिसके जरिए लोगों को टेस्टनेट  से मैननेट पर शिफ्ट किया जाना शुरू हो चूका है। 

PI KYC कबतक पूरी होगी PI KYC Update

मैननेट की प्रक्रिया के बाद लोगों की PI KYC पर काम शुरू कर दिया गया है। जिसमें लोगों की इतनी ज्यादा एप्लीकेशन थी की पाई के डेवलपर्स को वैलिडेटर का रोल भी डिफाइन करना पड़ा जिस दौरान खुद PI के माइनर्स ही उनके वैलिडेटर बनकर लोगों केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने में हेल्प करने लगे। 

इस बीच कुछ लोगों का कहना है की उनकी केवाईसी अभी भी पेंडिंग है। अभीतक उनके पास केवाईसी का कोई भी पॉप अप शो नहीं हो रहा है। उन लोगों को बिल्कुल घबराने की जरुरत नहीं है। PI की ओर से कहा गया है की आने वाले कुछ दिनों में सभी लोगों के केवाईसी का अपडेट आ जाएगा। तब तक आप लोग अपनी एप्लीकेशन को अपडेट रखिए। जो की केवाईसी अपडेट के लिए बहुत जरूरी है। 

मैननेट क्या होता है What Is Mainnet

दोस्तों अब आपलोग सोच रहे होंगे की ये मैननेट क्या होता है। मैननेट का आपके PI नेटवर्क से क्या संबंध है। चलिए आपके इस कन्फ्यूजन को भी दूर कर देता हूं। देखिए पाई नेटवर्क के एप्लीकेशन जहां आप अपने कोइंस को माइन करते हैं। लेकिन आप उनको इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसीलिए हमें उन माइन किए हुए कोइंस को पहले अपने वॉलेट में लेकर जाना होगा।

पाई भी ब्लॉकचैन पर बना हुआ हमारा खुद का वॉलेट होगा। जैसे ट्रस्ट वॉलेट (Trust Wallet) और मेटामास्क वॉलेट (Metamask Wallet). अब फ्यूचर में जब भी आपको किसी से PI कॉइन का लेन-देन करना होगा तो यही वॉलेट ही आपका पाई का एड्रेस होगा। जिसपर आप PI कॉइन भेज भी सकते हैं और किसी से मंगवा भी सकते हैं। 

PI नेटवर्क का भविष्य Future Of PI Network 

अब पाई के डेवलपर्स एक तरह की फिक्सड डिपॉजिट पर काम कर रहे हैं। जहाँ आप पहले अपने पाई कॉइन को एक लिमिटेड टाइम के लिए लॉक कर सकते थे। जिससे हमें उस टाइम पीरियड के लिए इंटरेस्ट के तौर पर कुछ PI कॉइन मिल सके। 

वहीं अब डेवलपर्स ऐसा कुछ कर रहे हैं जहां आप जितने चाहे उतने कॉइन को लॉक कर सकते हैं। इसलिए डेवलपर्स का ये कदम अपने आप में एक क्रांतिकारी शुरुआत रहेगा। क्योंकि जहां एक तरफ बाकी क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स अपने यहां बर्निंग सिस्टम लाकर अपने कोइंस या टोकेंस का प्राइस स्टेबल करते हैं। वहीं पाई इस काम को अपने लॉकिंग वाले सिस्टम से करेगा। ताकि लोगों को अपने नंबर ऑफ कॉइन्स बढ़ाने का मौका भी मिल सके और पाई की प्राइस में किसी भी प्रकार की अस्थिरता ना रहे। 

इसके अलावा डेवलपर्स और उनकी टीम अभी अगले साल होने वाले हैकथॉन (Hackathon) में दूसरे डेवलपर्स की तलाश करेगी। जहां वो प्रोफेशनल डेवलपर्स को पाई की टीम का हिस्सा बना सके और आने वाले यूटिलिटी ऐप्स को जल्दी से जल्दी लोगों से इंट्रोड्यूस करवा सकें। दरअसल ये यूटिलिटी ऐप पाई कोइंस को किसी भी पेमेंट के लिए इस्तेमाल करने लायक बनाएंगे। जैसे अभी आप पेट्रोल भरवाने या चाय पीने के लिए गूगल पे या PayTM का इस्तेमाल करते हैं। पाई का उद्देश्य है की 2023 में लोगों को पाई से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा यूटिलिटी बेस्ड ऐप दी जाए। ताकि आने वाले समय में वो PI नेटवर्क का इस्तेमाल बढ़ा सकें।

क्या PI नेटवर्क सेफ है Is PI Network Safe

अब बात आती है की आखिर कुछ लोग इसे स्कैम के तौर पर क्यों देखते हैं। क्या ऐसा सोचना सही है। तो इसको जरा ठीक से समझने की कोशिश करते हैं। एक कंपनी है जो आपसे अपने ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहती है, और बदले में आपको माइनिंग के जरिए फ्री में एक क्रिप्टो करेंसी देने की बात करती है। ठीक है तो सोचने वाली बात ये है की आखिर ये फ्री में क्यों दे रही है? अगर सच में इसकी कोई कीमत है तो उसके बदले में कुछ फीस लेके ही देगी। 

दोस्तों यदि आप ये सोच रहे हैं की आप PI कॉइन को फ्री में माइन कर रहे हैं। तो आप एक चीज को नजरअंदाज कर रहे हैं। वो है आपका डाटा। जी हाँ दोस्तों शायद आपको नहीं पता होगा आपका डाटा दूसरों के लिए कितना कीमती है। क्या गारंटी है की PI KYC के नाम पर लिया जा रहा ये डाटा कहीं किसी के साथ शेयर ना किया जा रहा हो। बड़ी-बड़ी कंपनीयों को मार्केटिंग के लिए डाटा की जरूरत होती है। क्या पाई के डेवलपर्स इस डाटा को आपकी अनुमति के बिना दूसरी कंपनी को नहीं दे रहे होंगे? या वह खुद उस डाटा का कभी कोई मिसयूज नहीं करेंगे? इस चीज को सुनिश्चित कौन कर सकता है!

ये भी पढ़ें

साथ ही जब हम इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं और इसको स्टार्ट करते हैं। तो स्टार्ट करने के बाद ये हमारे कौन-कौन सी चीजों के लिए परमिशन को ऑन करवाता है। क्या हमने उसे पर गौर किया है। क्या यह हमारे पर्सनल डाटा में सेंध तो नहीं लगा रहे हैं। ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब किसी के पास नहीं है। 

दोस्तों आपने यदि PI नेटवर्क ऐप डाउनलोड किया होगा तो आपने देखा होगा की पाई ऐप पर पिछले कुछ समय से विज्ञापन भी शो होने लगे हैं। अभीतक करीब दो अरब से भी ज्यादा लोगों द्वारा PI नेटवर्क ऐप डाउनलोड किए गए हैं। इसका मतलब सिर्फ विज्ञापन से ही ये ऐप कितना पैसा कमा रही होगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। इसीलिए ऐसे ही कुछ डाउट्स और कन्फ्यूजन्स की वजह से ही कुछ लोग इसे एक स्कैम के तौर पर देख रहे हैं। 

PI नेटवर्क ऐप को कैसे यूज़ करें Is PI Network Safe To Download

अब बात आती है की क्या आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। आज के वक्त में क्रिप्टो मार्केट सबसे ज्यादा वोलेटाइल रहता है। जिसमें सारा उतार चढ़ाव बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स के हाथों में रहता है। इसीलिए इसको प्रिडिक्ट करना बेहद मुश्किल होता है।

पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो मार्केट से लोगों ने बहुत ही ज्यादा पैसे बनाएं हैं। जिसका सबूत पिछले साल का शीबा इनु के प्राइस में आया उछाल था। जिसने लोगों को रातों-रात करोड़पति बना दिया। हालांकि ऐसा हर बार हो यह संभव नहीं है। ना ही इसकी कोई गारंटी है।

इसीलिए हमारे लिए जरूरी है की हम जो भी कदम उठाये उसके बारे में ठीक से एक बार सोच लें। क्योंकि PI नेटवर्क हमारे पर्सनल डाटा को अपने पास रखता है। इसीलिए भविष्य में वो इसका मिसयूज ना करे इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसीलिए इसका सबसे अच्छा उपाय है की आप एक ऐसा मोबाइल का इस्तेमाल कीजिए जिसमें आपकी कोई पर्सनल डाटा ना हो। उसमें अपनी डिटेल्स पुट करके मीनिंग को शुरू कर दीजिए और कॉइन्स को कलेक्ट करते रहिये। 

इससे होगा ये की आपकी पर्सनल डिटेल्स तो सर्वर पर पहुंच जाएगी लेकिन इसके अलावा फोन में कोई डाटा ना होने की वजह से कोई भी आपके पर्सनल इमेजेस वीडियो या डाक्यूमेंट्स उस सर्वर पर अपलोड नहीं कर पाएगा। इस तरह आप मिनिमम रिस्क पर पाई को माइन कर पाएंगे। 

दोस्तों भविष्य में इससे जोड़ी किसी भी खबर पर अपनी नजर बनाए रखें। हम भी आपको बीच-बीच में इसकी अपडेट देते रहेंगे। लेख पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Team Investoseeds

“अस्वीकरण: क्यूंकि क्रिप्टो करेंसी बहुत ज्यादा वोलेटाइल होते हैं। इनमे निवेश करने में जोखिम हो सकते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको किसी भी विषय के बारे में जानकारी देना है। आप निवेश करने से पहले सुनिश्चित होने की कोशिश करें कि आपको निवेश से जुड़े सभी जोखिमों के बारे में समझ है।”

Team Investoseeds

FAQ

Q- PI नेटवर्क क्या है?

Ans- ये भी एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है। लेकिन PI नेटवर्क को आप सिर्फ मोबाइल से ही माइन कर सकते हैं।

Q- PI नेटवर्क के आविष्कारक कौन है?

Ans- इसकी शुरुआत तीन दोस्तों निकोलस कोक्कलिस (Nicolas Kokkalis), चेंगदियाओ फैन (Chengdiao Fan) और विन्स मैकफिलिप (Vince McPhilip) ने की थी।

Q- PI नेटवर्क बनाने का उद्देश्य क्या है?

Ans- PI नेटवर्क के लॉन्च के वक्त तीनों का कहना था की वो ये करेंसी आम लोगों के बीच पहुंचाना चाहते हैं। ताकि आम आदमी भी डिजिटल करेंसी की दुनिया में प्रवेश कर सके और बड़े स्तर पर उसका उपयोग कर सके।

Q- PI नेटवर्क काम कैसे करता है?

Ans- PI नेटवर्क दरअसल SGP और FBA (Federated Byzantine Agreement) पर बेस्ड एल्गोरिथम पर काम करता है। जिससे बिना ज्यादा बिजली या ऊर्जा खर्च किए हुए लोग इसको आसानी से माइन कर सकते हैं। 

Q- PI कॉइन कैसे खरीदें?

Ans- इसके लिए आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर जाकर PI नेटवर्क ऐप को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद अपनी बेसिक डिटेल्स को फिल करना है।

Q- 1 PI की क्या कीमत है?

Ans- अभी इसकी वर्त्तमान वैल्यू 1 PI = 0.003559 USD है। जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये में 0.29 रुपये है।

Q- PI नेटवर्क कब लॉन्च होगा?

Ans- हुओबी ग्लोबल (Huobi Global) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पे अनाउंसमेंट करते हुए ये बात कही है की थर्ड मैननेट की प्रक्रिया खत्म होते ही उनकी टीम PI नेटवर्क को अपने एक्सचेंज पर लॉन्च करने की पुरी तैयारी कर रही है। 

Q- PI KYC कबतक पूरी होगी?

Ans- मैननेट की प्रक्रिया के बाद लोगों की PI KYC पर काम शुरू कर दिया गया है।

Q- मैननेट क्या होता है?

Ans- फ्यूचर में जब भी आपको किसी से PI कॉइन का लेन-देन करना होगा तो यही वॉलेट ही आपका पाई का एड्रेस होगा। जिसपर आप PI कॉइन भेज भी सकते हैं और किसी से मंगवा भी सकते हैं। 

Q- PI नेटवर्क का भविष्य क्या है?

Ans- PI के डेवलपर्स एक तरह की फिक्सड डिपॉजिट पर काम कर रहे हैं।

Leave a Comment